Advertisement

Prem Prakash Arrested: CM हेमंत सोरेन का करीबी प्रेम प्रकाश गिरफ्तार, कल छापेमारी में मिली थीं दो AK- 47 राइफल

Share

प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने जब बुधवार को अपनी छापेमारी की कार्रवाई शुरू की तो प्रेम प्रकाश और उसके करीबियों के 18 ठिकानों पर भी रेड डाली गई।

प्रेम प्रकाश गिरफ्तार
Share
Advertisement

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के कथित करीबी सहयोगी प्रेम प्रकाश गिरफ्तार कर लिए गए है।ईडी ने कल उनके आवास से दो AK- 47 राइफलें बरामद की थी। झारखंड में कथित अवैध खनन के मामले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। बता दें बुधवार को ईडी ने एक साथ प्रेम प्रकाश के 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान दो एके-47 राइफलें बरामद की गयी थी और 60 जिंदा कारतूस बरामद किए थे।

Advertisement

बताया जा रहा है कि ईडी ने अवैध खनन और जबरन वसूली के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और उनके करीबी बच्चू यादव से पूछताछ के बाद की थी। मिश्रा और यादव दोनों को कुछ समय पहले इस मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था।

प्रेम प्रकाश को झारखंड के सत्ता के गलियारे में पावर ब्रोकर के रूप में जाना जाता है। प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने जब बुधवार को अपनी छापेमारी की कार्रवाई शुरू की तो प्रेम प्रकाश और उसके करीबियों के 18 ठिकानों पर भी रेड डाली गई। इसके पहले 25 मई को भी उसके आधा दर्जन ठिकानों पर छापामारी में कई कीमती सामान बरामद किये गये थे।इसके पहले 25 मई को भी उसके आधा दर्जन ठिकानों पर छापामारी में कई कीमती सामान बरामद किये गये थे।

ईडी ने 8 जुलाई को मिश्रा व उसके सहयोगियों के 19 ठिकानों पर छापा मारा था। मिश्रा व अन्य ने खनन माफियाओं पर आरोप है कि मोटी रकम लेकर उन्हें लाभ पहुंचाया और काली कमाई को गलत तरह से ठिकाने लगाया। इस छापेमारी के तुरंत बाद, ईडी ने 50 बैंक खातों में पड़े 13.32 करोड़ रुपये की राशि जब्त कर ली थी।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/big-news/ed-raid-who-is-prem-prakash-who-had-two-ak-47s-in-his-vault-know-the-journey-from-selling-eggs-to-the-corridor-of-power/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें