Jewar airport: पीएम मोदी अगले महीने करेंगे एशिया के सबसे बड़े ‘जेवर एयरपोर्ट’ का शिलान्यास, जानिए इसकी खासियत

नोएडा। पीएम नरेंद्र मोदी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने वाले नोएडा के प्रस्तावित जेवर एयरपोर्ट का अगले महीने शिलान्यास करेंगे।
एयरपोर्ट के शिलान्यास के बाद इसका निर्माण कार्य तेजी से शुरू हो जाएगा। यूपी के नागरिक उड्डयन विभाग के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के अनुसार प्रस्तावित जेवर एयरपोर्ट देश ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा। उनके मुताबिक़ इस प्रस्तावित एयरपोर्ट का शिलान्यास सितम्बर महीने में पीएम मोदी के हाथों कराए जाने की तैयारी है। शिलान्यास की तारीख अभी अंतिम तौर पर तय नहीं है, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी सितम्बर महीने में जिस भी तारीख का समय देंगे, उसी दिन शिलान्यास का कार्यक्रम कराया जाएगा।
इस समारोह में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी ख़ास तौर पर मौजूद रहेंगे।
मंत्री नंद गोपाल के मुताबिक़ सीएम योगी की अगुवाई में यूपी में हवाई सेवा ने हवाई छलांग लगाई है। एयर कनेक्टिविटी के मामले में यूपी अब पूरे देश में पहले नंबर पर आ गया है। प्रदेश में हवाई यात्रियों की संख्या में दो गुने से अधिक की बढ़ोत्तरी हुई है। मंत्री नंदी ने कहा है कि जेवर एयरपोर्ट तैयार होने पर इसके भव्य स्वरुप को पूरी दुनिया देखेगी।
मंत्री नंदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के राज में जेवर सिर्फ चुनावी मुद्दा हुआ करता था। इसका जिन्न सिर्फ चुनावों के वक़्त ही बोतल से बाहर आता था और चुनाव ख़त्म होने के बाद इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता था। उनके अनुसार जेवर एयरपोर्ट के निर्माण की सभी बाधाएं दूर कर ली गई हैं। ज़मीन के अधिग्रहण का काम सौ फीसदी पूरा कर निर्माण एजेंसी को सौंपा जा चुका है।
पीएम मोदी के शिलान्यास कार्यक्रम के बाद इसका तेजी से निर्माण किया जाएगा।