Advertisement

पीएम मोदी आज वैश्विक तेल और गैस क्षेत्र के मुख्य अधिकारियों और विशेषज्ञों से करेंगे बातचीत

Share
Advertisement

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम वीडियो कांफेंस के जरिए से तेल और गैस क्षेत्र के विश्व के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और विशेषज्ञों से बातचीत करेंगे।

Advertisement

बता दें कि हर साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस क्षेत्र के अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक होती है जो 2016 से शुरू हुई थी। इसी कड़ी की यह छठवीं बैठक है।

इस मौके पर तेल और गैस क्षेत्र में विश्‍व के प्रमुख अधिकारी शामिल होते है जो इस क्षेत्र के महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श करते है और भारत के साथ सहयोग और निवेश के संभावित क्षेत्रों का पता लगाते है।

मालूम हो कि इस बातचीत का मुख्‍य उद्देश्‍य वृद्धि और निरंतरता को बढ़ावा देना है। इसमें विश्‍व की प्रमुख बहुराष्‍ट्रीय कंपनियों और शीर्ष अंतरराष्‍ट्रीय संगठनों के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी और विशेषज्ञ इस बातचीत में हिस्‍सा लेंगे।

इस बातचीत में भारत में हाईड्रोकार्बन क्षेत्र में खोज और उत्‍पादन को बढ़ावा देना, ऊर्जा आत्‍म-निर्भरता, गैस आधारित अर्थव्‍यवस्‍था, स्‍वच्‍छ और ऊर्जा सक्षम उपायों के माध्‍यम से गैस उत्‍सर्जन में कमी, हरित हाईड्रोजन अर्थव्‍यवस्‍था, जैव ईंधन उत्‍पादन में वृद्धि जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें