Advertisement

PM Modi करेंगे दुनिया के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म का उद्घाटन

Share
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) आज अपने कर्नाटक (Karnataka) के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी आज कर्नाटक को कई बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। इस दौरान वे करीब 16,000 करोड़ रूपए की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम के दौरे को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। पीएम आज दुनिया के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म का उद्घाटन करेंगे साथ ही बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस वे का भी उद्घाटन करेंगे।

Advertisement

दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म

पीएम मोदी आज रेलवे प्लेटफॉर्म का उद्घाटन करेंगे। यह प्लेटफॉर्म श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर बनाया गया है। इस प्लेटफॉर्म का नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल किया गया है, क्योंकि यह दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म है। बता दें कि इसकी लम्बाई 1507 मीटर है। इसको तैयार करने में 20 करोड़ रूपए की लागत आई है। यह स्टेशन हुबली से बेंगलुरु, मुबंई और गोवा को कनेक्ट करता है।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी शनिवार को ट्वीटर पर इस प्लेटफॉर्म की तस्वीर शेयर करते हुए बताया था कि यह दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म है।

बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस वे का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस वे का भी उद्घाटन करेंगे। इस एक्सप्रेस वे से 3 घंटे का सफर केवल 90 मिनट में कर सकेंगे। मिनिस्टर ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे नितिन गडकरी ने 7 मार्च को भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बनाए गए, बेंगलुरु – मैसूर एक्सप्रेस वे की तस्वीरें साझा की थी। गडकरी ने ट्विटर पर ट्वीट करके एक्सप्रेस वे के बारे में मुख्य जानकारी भी दी थी। गडकरी ने बताया था कि एक्सप्रेसवे का निर्माण कुल 8,478 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इसके अलावा, एक्सप्रेस वे को 6-लेन कैरिज वे मिलता है और दोनों तरफ 2-लेन सर्विस रोड हैं। 10-लेन एक्सेस-नियंत्रित एक्सप्रेस वे लगभग 120 किलोमीटर लंबा है।

कई शहरों को होगा फायदा

कर्नाटक की बेंगलुरु आर्थिक राजधानी है तो मैसूर (Mysuru) सांस्कृतिक राजधानी. इन दो बड़े शहरों के अलावा यह हाईवे श्रीरंगपटना, कूर्ग, ऊटी और केरल के कुछ हिस्सों को भी जोड़ेगा।

ये भी पढ़ें: आज के विश्वकर्मा कल के उद्यमी बन सकते हैं: बजट के बाद के वेबिनार में पीएम मोदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें