Advertisement

बालासोर हादसे पर पीएम मोदी-‘जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा’

PM Narendra modi

PM Narendra modi

Share
Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी बालासोर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे जहां पीएम ने कहा कि कुछ लोग, जिन्होंने अपनों को गंवाया है, जिन्होंने अपना जीवन खो दिया है, यह विचलित करनी वाली घटना है। जिन्हें चोट पहुंची है, उनकी मदद के सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। सरकार पीड़ित परिवारों के दुख में उनके साथ है। उन्होंने कहा कि सरकार के लिए यह घटना बहुत की गंभीर है। हर स्तर की जांच के निर्देश दिए गए हैं। दोषी को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। उसके बख्शा नहीं जाएगा।

Advertisement

पीएम मोदी ने ओडिशा प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के पास जो भी संसाधन मौजूद थे, उसी में उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लोगों ने इस संकट के घड़ी में ब्लड डोनेशन, रेक्यू ऑपरेशन में मदद की। खासतौर से युवाओं ने रातभर मदद की। यहां के नागरिकों की मदद के कारण ऑपरेशन को तेजी से पूरा किया जा सका। उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द ट्रैक रीस्टोर हो सकें, इसके लिए काम तेजी से हो रहा है। मैं आज मौके पर गया और अस्पताल में घायलों से बात की। मेरे पास इस वेदना को प्रकट करने के लिए शब्द नहीं हैं। परमात्मा हमें शक्ति दें। हम घटनाओं से सीखेंगे और व्यवस्थाओं को ठीक करेंगे।

ये भी पढ़े:ओडिशा रेल हादसे वाली जगह का जायजा लेंगे PM मोदी, अस्पताल में घायलों से करेंगे मुलाकात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *