PM Modi in Sydney: नमस्ते इंडिया कहकर PM मोदी का संबोधन शुरु, बोले- 2014 में किया था वादा वो निभा दिया

PM Modi in Sydney
PM Modi in Sydney: सिडनी के ओलंपिक पार्क स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेगा शो हो रहा है और पीएम मोदी अपने भाषण की शुरुआत कर चुके है। शो के दौरान जय श्रीराम, भारत माता की जय और हर-हर मोदी के नारे पूरे सिडनी में गूंज रहे हैं। हाथों में तिरंगा लेकर भारतीय समुदाय के लोग सिडनी के चप्पे-चप्पे पर दिखाई पड़ रहे हैं। पीएम मोदी को लेकर लोगों में इतना उत्साह है कि प्रोग्राम शुरू होने से घंटों पहले ही हजारों की भीड़ जुट गई थी। आज इसी स्टेडियम से सिडनी के हैरिस पार्क को लिटिल इंडिया नाम भी दिया जाएगा। इस वक्त पीएम मोदी भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे हैं। इससे पहले एयरक्राफ्ट की मदद से पीएम मोदी के स्वागत में सिडनी में आसमान में ‘वेलकम मोदी’ लिखा गया।
ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने कहा- मोदी ही बॉस हैं
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने सिडनी में पीएम मोदी की खूब तारीफ की। अल्बनीज ने कहा, ”आखिरी बार मैंने किसी को इस स्टेज पर देखा था तो वे ब्रूस स्प्रिंग्सटीन थे और उन्हें वैसा स्वागत नहीं मिला था जैसा प्रधानमंत्री मोदी को मिला है। प्रधानमंत्री मोदी बॉस हैं।” इस दौरान स्टेडियम मोदी-मोदी के नारों से गूंजता रहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमस्ते इंडिया कहकर अपने भाषण की शुरुआत की। इस दौरान पूरा भारतवंशी समाज उत्साह से भर गया। स्टेडियम में चारों तरफ से मोदी-मोदी के नारे लगने लगे।
PM मोदी का भाषण
मैं जब 2014 में आया था तो आपसे एक वादा किया था। वादा ये था कि आपको फिर भारत के किसी प्रधानमंत्री का 28 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। तो लीजिए यहां सिडनी में, इस एरिना में, मैं फिर आपके साथ हूं और मैं अकेला नहीं आया हूं। प्रधानमंत्री अल्बनीसी भी मेरे साथ आए हैं- PM मोदी
आपने बहुत व्यस्त कार्यक्रम में से हम सभी के लिए आपने समय निकाला है। ये हम भारतीयों के प्रति आपके स्नेह को दर्शाता है। आपने जो अभी कहा, वो ये दर्शाता है कि ऑस्ट्रेलिया के मन में भारत के प्रति कितना प्रेम है- मोदी
लिटिल इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के विकास में भारतीय समुदाय के योगदान का भी एक रिकॉग्निशन है। मुझे खुशी है कि न्यू साउथ वेल्स में प्रवासी भारतीय समुदाय से कई लोग सार्वजनिक जीवन में सक्रीय भागीदारी कर रहे हैं। मैं सभी का अभिनंदन करता हूं- मोदी