राजस्थान के आबू रोड में PM मोदी ने बिना माइक दिया भाषण, फॉलो किया लाउडस्पीकर नियम

पीएम मोदी इन दिनों अपने चुनावी यात्रा पर गुजरात और राजस्थान गए हुए है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देर से पहुंचने के कारण राजस्थान के सिरोही जिले के आबू रोड में एक जनसभा को संबोधित नहीं किया था। जिसके बाद मोदी ने वहां मौजूद लोगों से खेद जताते हुए कहा कि उन्हें लाउडस्पीकर संबंधी नियमों का पालन करना होगा। इसी कारण उन्होंने बिना माइक के ही जनसभा को संबोधित किया है। वहीं पीएम मोदी ने बिना माइक से किए अपने संबोधन में कहा, मैं आप सब से क्षमा मांगता हूं लेकिन आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं यहां फिर आऊंगा और आपका ये जो प्यार है उसे मैं ब्याज समेत चुकता करूंगा।
यह है भारत का लोकतंत्र…
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) September 30, 2022
क्योंकि रात 10 बजे बाद लाउड स्पीकर चलाना नियम विरुद्ध है, इसलिए प्रधानमंत्री @narendramodi जी ने भी बिना माइक ही सभा को संबोधित कर देश को यह संदेश दिया है कि भारत में कानून सबके लिए बराबर है।
शायद इसीलिए मोदी जी की दुनिया कायल है।@BJP4Rajasthan @BJPLive pic.twitter.com/46baklC5Of
पीएम मोदी ने क्या कहा?
बता दें पीएम मोदी गुजरात के अंबाजी से शुक्रवार रात 10 बजकर 20 मिनट पर आबू रोड पहुंचे। इसी के साथ प्रधानमंत्री ने जनसमूह को बिना माइक से किए संबोधन में कहा ‘मुझे पहुंचने में देर हो गई। दस बज गए हैं, और मेरी आत्मा कहती है कि मुझे कानून व नियम का पालन करना चाहिए और इसलिए मैं आप सबसे क्षमा मांगता हूं।’ उन्होंने संबोधन के बाद मंच से जनता को झुककर तीन बार नमन किया और ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाया जिसे लोगों ने दोहराया।