Advertisement

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने बिलावल भुट्टो को पीएम पद के लिए अपना उम्मीदवार किया घोषित

Share
Advertisement

New Delhi : पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने 8 फरवरी को होने वाले आम चुनाव से पहले पार्टी के चेयरमैन और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी को पीएम पद के लिए आधिकारिक तौर पर दल का उम्मीदवार घोषित किया है। द इंटरनेशनल की खबर के मुताबिक पीपीपी की केंद्रीय कार्यकारी समिति ने आम चुनाव के वास्ते पार्टी के प्रचार अभियान पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र पर चर्चा की गई जिसमें युवाओं, महिला सशक्तीकरण, रोज़गार, स्वास्थ्य और शिक्षा को प्राथमिकता देने का फैसला किया गया है।

Advertisement

ज़रदारी के नेतृत्व में अपना विश्वास व्यक्त किया

बुधवार देर शाम हुई बिलावल के बैठक के थोड़ी देर बाद पीपीपी ने अपने आधिकारिक एक्स पेज पर विस्तृति पोस्ट के साथ बैठक की तस्वीरें अपलोड कीं और बताया कि सीईसी के सदस्यों ने पार्टी प्रे᠎सिडेन्‍ट आसिफ अली जरदारी और चेयरमैन बिलावल भुट्टो ज़रदारी के नेतृत्व में अपना विश्वास व्यक्त किया। पार्टी ने एक्स पर कहा कि आसिफ अली ज़रदारी ने पीपीपी की तरफ से पीएम पद के लिए बिलावल भुट्टो ज़रदारी का नाम पेश किया। उसने कहा कि सीईसी ने पीपीपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर बिलावल भुट्टो ज़रदारी का समर्थन किया।

बिलावल ने क्या कहा?

बैठक के बाद बिलावल ने अपने एक्स पेज पर कहा कि बेहद कृतज्ञता और बड़ी विनम्रता के साथ मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी पार्टी की ओर से नामित किए जाने को स्वीकार करता हूं। आठ फरवरी को हमें नफरत और बांटने की पुरानी सियासत को खत्म करना होगा। मुल्क को सेवा की नई राजनीति के इर्द-गिर्द एकजुट करें। उन्होंने कहा कि हमारी 10 सूत्री योजना चंद लोगों को नहीं बल्कि बहुत से लोगों के हितों को पूरा करेगी। हम सब मिलकर गरीबी, बेरोज़गारी और महंगाई को हराएंगे। हम मिलकर एक शांतिपूर्ण, समृद्ध और प्रगतिशील पाकिस्तान का निर्माण करेंगे।

यह भी पढ़ें – Vivo X100 Series Launched: भारत में लॉन्च हुए DSLR जैसे कैमरा वाले वीवो एक्स 100 और एक्स 100 प्रो, जानें कीमत व सारी खासियतें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *