Advertisement

Pakistan Economic Crisis: आवाम पर मंहगाई की मार, दूध के दाम से हाहाकार

Pakistan Economic Crisis

Pakistan Economic Crisis

Share
Advertisement

Pakistan Economic Crisis:  पड़ोसी देश पाकिस्तान बहुत बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है। पाकिस्तान में महंगाई ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। पाकिस्तान में जहां एक लीटर दूध की कीमत 250 पाकिस्तानी रुपये तक पहुंच चुकी है। तो वहीं लोगों के खाने का मुख्य सामान जैसे चिकन का दाम इस्लामाबाद में 780 रु प्रति किलोग्राम तक हो गया है। हाल ही में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कबूल किया था कि उनका देश अब एक तरह से ‘दिवालिया’ हो चुका है। सियालकोट में एक दीक्षांत समारोह रक्षा मंत्री और पीएमएल-एन नेता ख्वाजा आसिफ ने कहा कि लोगों ने सुना होगा कि पाकिस्तान ने कर्ज चुकाने में डिफाल्ट किया है और एक आर्थिक संकट मौजूद है, जो सही है।

Advertisement

पाकिस्तान मेंआसमान छू रही महगांई

तंगहाल पाकिस्तान में आसमान छू रही महंगाई लोगों की जिंदगियां तबाह कर रही है। अगर अभी के  आंकड़ों की बात करें तो महंगाई ने बढ़ी छलांग लगाई है। पहले से ही पाकिस्तान नकदी की भारी किल्लत का सामना कर रहा है। ऐसे वार्षिक मुद्रास्फीति दर (Inflation rate) इस हफ्ते बढ़कर रिकॉर्ड 38.42 प्रतिशत पर पहुंच गई है। जरूरी वस्तुओं की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

पाकिस्तान के अखबार ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो (Pakistan Bureau of Statistics) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक एक रिपोर्ट में कहा कि कम समय की मुद्रास्फीति को मापने वाले संवेदी कीमत सूचकांक (SPI) इस हफ्ते सालाना आधार पर बढ़कर 38.42 प्रतिशत हो गया। अगर साप्ताहिक स्तर की बात करें तो  एसपीआई में 2.89 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पिछले हफ्ते इसमें 0.17 प्रतिशत वृद्धि हुई। दूसरी तरफ पाकिस्तान में कपड़ा निर्यात में महीने-दर-महीने (MoM) के हिसाब से 3% की गिरावट दर्ज की गई है जनवरी 2023 में पाकिस्तान में कपड़ा निर्यात केवल 1.32 अरब डॉलर दर्ज हुआ। रेडिमेड कपड़ों के निर्यात में 8 फीसदी की गिरावट आ गई है।

ये भी पढ़ें:  New Zealand Cyclone Gabrielle कुदरत ढाह रही कहर, बाढ़ से 1,00,000 से ज्यादा लोग प्रभावित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें