Advertisement

यूपी-बिहार से लेकर राजधानी दिल्ली तक बढ़ने लगा ठंड का प्रकोप, जानें मौसम का मिजाज

Share
Advertisement

राजधानी से लेकर पूरे उत्तर भारत तक, अब हर तरफ ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। बता दें पूरे उत्तर-पूर्व के राज्यों में भी ठंड का सितम अब देखने को मिल रहा है। वहीं उत्तर भारत से लेकर मध्य और पूर्व भारत तक लगभग हर तरफ ठंड ने दस्तक दे डाली है। वही इसी के साथ कई राज्यों में भी तापमान तेजी से गिरता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं, तमिलनाडु और केरल समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिशों का दौर जारी है।

Advertisement

हालांकि राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में अब ठिठुरन बढ़ने लगी है। वहीं मंगलवार को सामान्य से दो डिग्री कम तापमान राजधानी में दर्ज किया गया। हालांकि बर्फीली हवाओं के चलने की वजह से यूपी-उत्तराखंड, बिहार और झारखंड समेत कुछ इलाकों में ठिठुरन का एहसास अब तेजी से होने लग गया है। फिलहाल मौसम विभाग की माने तो कई राज्यों में बारिश होने के भी अनुमान है। जिसके कारण तापमान में गिरावट भी देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग ने बारिश का जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। इतना ही नहीं, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में 23 नवंबर को भी हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण निचले राज्यों में भी ठंड तेजी से बढ़ने लग गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *