Advertisement

बेंगलुरु में आज विपक्षी का महाजुटान, दिल्ली में NDA की मीटिंग

Share
Advertisement

आज का दिन विपक्षी दलों के लिए बेहद ही अहम रहने वाला है। क्योंकि आद विपक्ष की औपचारिक बैठक होने वाला है। तो वहीं दूसरी ओर भाजपा ने आज दिल्ली में NDA के 38 दलों की बैठक बुलाई है। जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। 

Advertisement

आपको बतादें 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष बीजेपी के खिलाफ अपने कुनबे को मजबूत करने में जुट गया है तो वहीं, एनडीए ने भी अपने शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर ली है। दोनों तरफ से पहला फेस ऑफ 18 जुलाई यानी की आज होगा। विपक्षी की बैठक में 26 और एनडीए की बैठक में 38 दल शामिल होंगे।

आपको बतादें विपक्ष बीजेपी के खिलाफ समान विचारधारा वाली पार्टी को एकमंच पर लाने में जुटा है। इसकी पहली झलक पटना में 23 जून को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर दिखी थी। इसमें 15 दलों के 32 नेता शामिल हुए थे। अब दूसरी बैठक 18 जुलाई को बेंगलुरु के होटल ताज ईस्ट एंड में सुबह 11 बजे से होगी।

तो वहीं, दूसरी तरफ एनडीए भी दिल्ली में 18 जुलाई को अशोका होटल में बैठक करने जा रही है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 17 जुलाई को कहा कि बैठक में कुल 38 दल शामिल होंगे। इस संयोग ही कहें कि एक ही दिन दोनों गठबंधन अपनी ताकत का प्रदर्शन करने जा रहे हैं।

विपक्ष की मीटिंग में शामिल 26 दल

  • कांग्रेस, TMC, CPI, CPM, NCP, JDU, DMK, AAP, झारखंड मुक्ति मोर्चा, शिवसेना (UTB)
  • RJD, सपा, J&K NC, PDP, CPI (ML), RLD, IUML, केरला कांग्रेस, केरला कांग्रेस(एम), MDMK
  • VCK, RSP, KMDK, AIFB, अपना दल (कमेरावादी), मनीथानेया मक्कल काची (MMK)

NDA की बैठक में शामिल दल

भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना (शिंदे गुट), एनसीपी (अजित पवार गुट), एलजेपी (रामविलास), राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, निषाद पार्टी, अपना दल (सोनेलाल), जेजेपी, जनसेना, AIDMK, तमिल मनीला कांग्रेस, भारत मक्कल कालवी मुनेत्र कड़गम, AJSU, NPP, NDPP, SKF, मिजो नेशनल फ्रंट (MNF), AGP, VIP, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा,रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया, ITFT, बोडो पीपुल्स पार्टी (BPD), पीएमके (पतली मक्कल कच्ची), महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी, शिरोमणि अकाली दल संयुक्त (ढींढसा), अखिल भारतीय एनआर कांग्रेस पुड्डुचेरी, यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल असम, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी

इसके अलावा 8 अन्य दल भी एनडीए की बैठक में शामिल होंगे। इसी के साथ चिराग पासवान भी पिता रामविलास के एकमात्र उत्तराधिकारी के तौर पर शामिल होंगे। BJP चिराग के जरिए लोकसभा चुनाव में बिहार के 4.5% दुसाध और पासवानों को साधने की कोशिश करेगी।

ये भी पढ़ें: पिता की संपत्ति में बेटी का हक़ बराबर: ओडिशा हाईकोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *