Advertisement

लोकसभा में विपक्ष ने जमकर किया हंगामा, पेगासस जासूसी और कृषि बिल जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा

Share
Advertisement

नई दिल्ली: मानसून सत्र के चौथे दिन विपक्ष के हंगामे के बीच आज संसद के दोनों सदनों में कोई काम नहीं हो सका है। लोकसभा की कार्यवाही लगातार तीसरी बार स्थगित की गई जबकि राज्यसभा को कल तक के लिए स्थगित करना पड़ा है।

Advertisement

गरूवार को 11 बजे कार्यवाही शुरू होने के बाद से ही हंगामा शुरू हो गया, जिसके बाद पहले सदन को 12 बजे तक, फिर 2 बजे तक और 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

वहीं राज्यसभा में भी ज़बरदस्त हंगामा हुआ जिसके बाद सदन की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

विपक्ष सरकार को लगातार कई मुद्दों पर घेर रहा है। वो सरकार पर इनमें कृषि बिल, पेगासस जासूसी मुद्दे के अलावा दैनिक भास्कर समाचार समूह पर छापेमारी जैसे मामलों को लेकर दबाव बना रहा है।

लोकसभा की बैठक शुरू होने के बाद प्रश्नकाल मुश्किल से केवल 12 मिनट तक चला, जिसके बाद अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन को दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया था।

उधर, सदन में संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि विपक्ष जिस मुद्दे पर भी चाहे सरकार उसी पर चर्चा के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा, “राज्यसभा में सरकार ने कोरोना पर चर्चा हुई… हम किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं क्योंकि प्रश्नकाल हर सदस्य का अधिकार होता है।”

गौरतलब है कि हंगामे के बीच दो विधेयक, अंतर्देशीय पोत विधेयक 2021 और आवश्यक रक्षा सेवा विधेयक 2021 सदन में पेश किए गए।

लेकिन, लगातार होते हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *