Advertisement

Omicron night curfew: अब महाराष्ट्र में लगा नाईट कर्फ्यू, omicron के केस 100 के पार, जानिए- क्या खुलेगा और रहेगा बंद ?

night curfew

night curfew in maharastra

Share
Advertisement

देश में omicron की दहशत देखने को मिल रही है. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के केस 100 के पार हो गए हैं. यूपी, मध्यप्रदेश, हरियाणा और गुजरात की सख्ती के बाद महाराष्ट्र में भी नाईट कर्फ्यू का ऐलान हो गया है. महाराष्ट्र में नाईट कर्फ्यू रात 9 बजे से लागू होगा और सुबह 5 बजे तक रहेगा. बता दे कि इसको लेकर सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है.

Advertisement

नई गाइडलाइन जारी की गई

महाराष्ट्र में omicron केस को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है. दूसरे राज्यों में नाईट कर्फ्यू रात 11 बजे से लागू होगा, जबकि महाराष्ट्र में यह रात 9 बजे से लागू होगा. बता दे कि महाराष्ट्र में क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर किसी भी प्रकार के जमावड़े पर रोक रहेगी. कर्फ्यू में 5 से ज्यादा लोगों के इकट्ठे रहने पर प्रतिबंध रहेगा.

यह खुलेगा और बंद रहेगा

शादियों में बंद हॉल में 100 लोगों की इजाजत होगी. जबकि खुली जगहों पर कुल क्षमता का 25 फीसदी या 250 लोग इकट्ठा हो पाएंगे. यही राजनीतिक, धार्मिक आयोजनों पर पर भी लागू होगा. स्पोर्ट्स इवेंट के दौरान क्षमता के सिर्फ 25 फीसदी लोगों को शामिल होने की इजाजत होगी.  होटल, रेस्टोरेंट, जिम, स्पा, सिनेमा हॉल में कुल क्षमता के 50 फीसदी लोग बैठ सकेंगे.

Omicron के केस 100 के पार

महाऱाष्ट्र में ओमिक्रॉन के केस सबसे ज्यादा है. अब तक प्रदेश में ओमिक्रॉन के केस 108 हो गए है. जो चिंता में डालने वाली बात जरूर है. शुक्रवार को मुंबई में 11 केस, पुणे में 6, सतारा में 2,  अहमदनगर में 1 केस मिला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *