Advertisement

‘केरल-मिजोरम बन रहे चिंता का कारण’,ओमिक्रॉन पर केंद्र की परेशानी

ओमिक्रॉन

Photo: ANI

Share
Advertisement

देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों पर शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव ने राजेश भूषण ने प्रेस कांफ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि दुनिया भर में सक्रियता दर 6 % है। वहीं भारत में सक्रियता दर 5.3 % है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अंतिम सप्ताह में भारत का सक्रियता दर 0.6% रहा है।

Advertisement

राजेश भूषण ने बताया कि भारत में अभी 20 ऐसे जिले हैं, जहां सक्रियता दर 5 से 10 % तक है। उन्होंने बताया कि इन 20 जिलों में  9 जिले तो सिर्फ केरल में ही हैं और 8 जिले मिजोरम में हैं, ऐसी स्थिति चिंता पैदा करने वाली है।

सरकार ने ऑक्सीजन की दी जानकारी

ऑक्सीजन की मौजूदा स्थिति की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण  ने कहा, ‘पहली लहर से दूसरी लहर तक ऑक्सीजन की मांग में 10 गुना वृद्धि हुई। इस प्रकार, प्रतिदिन 18,800 मीट्रिक टन चिकित्सा ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है; चिंता का कारण 11 राज्य हैं जहां टीकाकरण कवरेज राष्ट्रीय औसत से कम है’

स्वास्थ्य सचिव आगे कहा, ‘भारत सरकार ने इस स्थिति को बहुत स्पष्ट रूप से व्यक्त किया है कि हम अतिरिक्त खुराक की आवश्यकता और समय पर निर्णय लेने और टीकाकरण की आयु को कम करने के लिए विज्ञान और वैज्ञानिक साक्ष्य के साथ शासित होंगे।’

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले को देखते हुए देश के कई राज्यों में नाईट कर्फ्यू लगाने के आदेश

बढ़ते मामलों के बीच हरियाणा,मध्य प्रदेश में नाईट कर्फ्यू लगाया गया। कर्नाटक, उड़ीसा,महाराष्ट्र और दिल्ली में न्यू ईयर के जश्न पर रोक लगाई गई है। वहीं तेलांगना में 10 दिन के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। यूपी में नाईट कर्फ्यू के साथ लखनऊ और नोएडा में धारा 144 लागू की गई है।

ओमिक्रॉन के खिलाफ टीकों की प्रभावकारिता का परीक्षण कर रहे हैं: डॉ. बलराम भार्गव, डीजी-आईसीएमआर

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले दर्ज, सीएम उद्धव ठाकरे ने की कोविड कार्यबल के साथ आपात बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *