Advertisement

नितिन गडकरी ने हरदोई वासियों को दी बड़ी सौगात, बाईपास व फोरलेन के लिए 2160 करोड़ की दी मंजूरी

Share
Advertisement

 नितिन गडकरी ने विकास को एक नया आयाम देते हुए   लखनऊ-पलिया नेशनल हाईवे 731 के निर्माण में पैकेज टू के लिए भारत सरकार ने 2160 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं। इसके साथ ही अब शाहजहांपुर बाईपास से लेकर हरदोई बाईपास तक निर्माण होना तय हो गया है। पिछले कई वर्षों से लोग बाईपास बनने का इंतजार कर रहे थे।

Advertisement

राजमार्ग से राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित हो चुके लखनऊ-पलिया मार्ग की सड़क फोरलेन व विस्तार कार्य के लिए चार पैकेजों की डीपीआर स्वीकृत हुई थी। तीन पैकेजों पर काम शुरू हो चुका था मगर पैकेज संख्या दो के लिए कार्य शुरू नहीं हो सका है।

पैकेज संख्या दो के भाग ए में शाहजहांपुर-बाईपास से शाहाबाद बाईपास तक का हिस्सा है। इसके लिए 947.74 करोड़ मंजूर हुए हैं। पैकेज संख्या दो के भाग बी में शाहाबाद बाईपास से हरदोई बाईपास में खेतुई के आगे तक के हिस्से को शामिल किया गया है। इसके लिए 1212.26 करोड़ की धनराशि स्वीकृति की गई है। इस तरह से 2160 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं।

नितिन अग्रवाल ने नितिन गडकरी से की थी मुलाकात

सदर विधायक व प्रदेश के आबकारी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी। बताया जा रहा है मुलाका के दौरान पैकेज टू के लिए स्वीकृति देने का आग्रह किया था। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री ने पैकेज टू के दोनों भाग के लिए 2160 करोड़ की स्वीकृति की जानकारी ट्वीट करके दी है। नितिन अग्रवाल ने केन्द्रीय मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि वह शहर के विकास के लिए हर स्तर पर पैरवी करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *