Advertisement

स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में पीएम मोदी ने अगले 25 वर्ष के लिए भारत की परिकल्पना प्रस्तुत की

Share
Advertisement

नई दिल्ली: राष्ट्र ने देशभक्ति की भावना और उत्‍साह से 75वां स्‍वाधीनता दिवस मनाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने नई दिल्ली (New Delhi) में लाल किले (Red Fort) की प्राचीर पर तिरंगा फहराया था। राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने अगले 25 वर्षों के लिए भारत की परिकल्पना प्रस्तुत की और कई योजनाओं की घोषणा की है।

Advertisement

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों और साथ ही भारत व लोकतंत्र से प्रेम करने वाले विश्‍व के लोगों को बधाई भी दी है। पीएम मोदी ने देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही उन्होंने कहां कि देश सभी स्‍वाधीनता सेनानियों का ऋणी है। साथ ही प्रधानमंत्री ने बताया कि देश के विभाजन की पीड़ा कभी भुलाई नहीं जा सकती और सरकार ने 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस घोषित किया है।

मालूम हो कि पीएम मोदी ने बताया है कि कोरोना काल (COVID-19) ने न केवल देश के बल्कि संपूर्ण मानवता के सामने बहुत बड़ी चुनौती खड़ी की दी थी। साथ ही देश ने धैर्य से इस महामारी का मुकाबला किया है। उन्होंने कोविड महामारी से लड़ाई में निर्भीक सेवा करने वाले सभी लोगों को नमन भी किया है। इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि हमें विश्‍वस्‍तरीय उत्‍पाद तैयार करने, अत्‍याधुनिक नवाचार और नए युग की प्रौद्योगिकी का उपयोग करने के लिए मिलकर काम करना होगा।

गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान लॉन्च करेंगे पीएम मोदी

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि भारत प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्‍ट्रीय मास्‍टर प्‍लान शुरू करने जा रहा है। इसके अलावा समग्र ढांचागत विकास की एक सौ लाख करोड़ रुपये की गतिशक्ति पहल से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्‍ध कराएं जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र निर्माण के लिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का मंत्र दिया है।

पीएम मोदी ने बताया नये भारत का विकास

बता दें कि पीएम मोदी ने बताया कि नये भारत का विकास समावेशी और सामंजस्‍यपूर्ण है। उन्‍होंने आत्‍मनिर्भर भारत के लिए लोगों का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि “पूर्वी भारत, उत्तरी भारत, जम्मू-कश्मीर और हिमालयी क्षेत्र सहित संपूर्ण लद्दाख, तटवर्ती इलाके और जनजातीय क्षेत्र भारत के भावी विकास का बड़ा आधार बनेंगे।”

देश के प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी बताया है कि भारतीय रेल में भी तेजी से बदलाव आ रहा है। इसके आलावा उन्होंने 75 नई वंदेभारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की भी घोषणा की है। पीएम मोदी ने बताया कि “हमारा आज का काम ही हमारे भविष्य की रूपरेखा तय करता है। हमारा दृढ़ निश्चय और एकता ही हमारी शक्ति है और राष्ट्र प्रथम ही हमारा मंत्र है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *