Advertisement

तेजी से फैल रहा कोरोना का नया वेरिएंट जेएन-1 WHO ने जारी की चेतावनी

Share
Advertisement

कोरोना का नया वेरिएंट jn-1 भारत में भी अपने पैर पसार रहा है। धीरे-धीरे करके ये देश के अलग-अलग राज्यों में फैल रहा है। विश्व स्वास्थ्य सगंठन  (WHO)  ने इसे वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट घोषित किया है। इसका मतलब कि अब इस वायरस को लेकर वैज्ञानिक निगरानी करेंगे। वह यह देखेंगे कि इसका रूप तो नहीं बदल रहा या फिर इस पर वैक्सीन काम कर रही है या नहीं।

Advertisement

JN.1 से जुड़े कोविड-19 के मामले भारत, चीन, यूके और यूएस समेत दुनिया के कई देशों में मिले हैं। हालांकि WHO ने अभी कहा है कि इसका रिस्क कम है, लेकिन साथ ही यह भी चेतावनी दी कि कोरोना और अन्य संक्रमण ठंड में फैल सकते हैं।

विश्व स्वास्थ्य सगंठन (WHO) की चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि फिलहाल घबराने की कोई बात नहीं है, लेकिन एहतियात बरतते रहें। उन्होंने कहा कि हमें सचेत रहना चाहिए। WHO की गाइडलाइ में कहा गया कि भीड़भाड़ वाले और बंद या दूषित इलाकों में मास्क जरूर पहनें। इसके साथ सोशल डिस्टेंसिंग को भी आदत में ले आएं।

ये भी पढ़ें:Delhi High Court: कैदियों को माता-पिता बनने का है मौलिक अधिकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें