Advertisement

मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में चक्रवात का पूर्वानुमान जताया, इन राज्यों में होगी बारिश

Share
Advertisement

देशभर में अब कई इलाकों में भारी बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिल चुकी है। वहीं उत्तर भारत में अब धीरे-धीरे मौसम की विदाई होने लगी है। इसी के साथ अब निचले इलाकों में हल्की ठंड भी महसूस होने लगी है। हालांकि अगर दक्षिण कि बात करे तो महाराष्ट्र से लेकर कर्नाटक और केरल तक भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने दक्षिण के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया है। बता दें बंगाल की खाड़ी में चक्रवात का भी पूर्वानुमान लगाया गया है, जिससे एक बार फिर से मौसम के करवट लेने की संभावना हो गई है।

Advertisement

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

IMD के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य के ऊपर चक्रवाती तूफान में बदलने के आसार हैं। इसी के साथ मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि कम दबाव के क्षेत्र के तूफान का रूप लेने के आसार हैं, लेकिन इसकी तीव्रता और मार्ग के बारे में कोई पूर्वानुमान जारी नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद ही चक्रवात को लेकर हम और विवरण दे सकते हैं। हालांकि मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी के बाद ओडिशा सरकार ने 23 से 25 अक्टूबर के बीच सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *