Other Statesबड़ी ख़बरराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

Maharashtra : भारत की जरूरत पूरी दुनिया महसूस कर रही : जयशंकर

Maharashtra : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में दावा किया कि विश्व में कोई भी बड़ा मुद्दा भारत के साथ परामर्श के बिना तय नहीं किया जाता है। जयशंकर ने कहा कि अब हम बदल गए हैं और हमारे प्रति दुनिया का नजरिया भी बदल गया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से जुड़े बिंदु पर विदेश मंत्री ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की इस इकाई में भारत की जरूरत पूरी दुनिया महसूस कर रही है।

गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प का भी जिक्र किया

एस. जयशंकर ने भारत और चीन के संबंधों पर भी जवाब दिया। नौवीं कक्षा के बच्चे भार्गव देशपांडे के सवाल पर कहा कि उन्होंने अपने चीनी समकक्ष को समझाया है कि जब तक आप सीमा से जुड़े मुद्दे का कोई समाधान नहीं निकाल लेते, अगर सेनाएं आमने-सामने रहेंगी और तनाव रहेगा, तो आपको यह उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि बाकी रिश्ते, मसलन बिजनेस और दूसरी चीजें सामान्य तरीके से चलेंगी। उन्होंने गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प का भी जिक्र किया। विदेश मंत्री ने कहा कि पिछले तीन साल से दोनों देशों के संबंध सामान्य नहीं हैं। तनाव बना हुआ है। इस बात को स्वीकार करने में उन्हे कोई हिचक नहीं है।

जयशंकर ने क्या कहा?

जयशंकर ने कहा कि दोनों देश इस बात को जानते हैं कि सीमावर्ती इलाकों में शांति और सामान्य हालात बनाए रखने में पड़ोसी देश की भूमिका अहम होती है। उन्होंने कहा कि सालों से बेहद स्पष्ट समझौतों का पालन किया जाता रहा है। हालांकि, 1962 के युद्ध के बाद कई वर्षों तक तनाव बना रहा। 14 साल बाद भारत ने बीजिंग में राजदूत भेजा। 1962 की लड़ाई के 26 साल बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी चीन दौरे पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें – Viral News: इतनी पी ली शराब, वास में जा गिरा शख्स, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Follow Us On : https://twitter.com/HindiKhabar

Related Articles

Back to top button