Advertisement

तीस नवंबर को साल का आखिरी रोजगार मेला, पीएम मोदी सौंपेंगे 50 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र

Share
Advertisement

New Delhi : बीते 1 वर्ष से चल रहे रोजगार मेले के माध्यम से देश-भर के लाखों युवाओं को अब तक रोजगार मिल चुका है। अगला रोजगार मेला तीस नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान पीएम मोदी पचास हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। पीएम मोदी तीस नवंबर सुबह साढ़े 10 बजे इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाग लेंगे। इस दौरान केंद्र शासित प्रदेशों में 38 स्थानों पर केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे।

Advertisement

किन-किन विभागों में होगी नियुक्तियां

रोजगार मेले के जरिए रेल मंत्रालय, डाक विभाग, गृह मंत्रालय, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय समेत विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नियुक्तियां होगी। इस दौरान सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, शिमला, आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा, रांची, सड़क परिवहन और यातायात मंत्री नितिन गडकरी, नागपुर में कार्यक्रम में भाग लेंगे।

लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जा चुके हैं

सनद रहे कि रोजगार मेले की शुरुआत पिछले वर्ष 22 अक्टूबर को धनतेरस के मौके पर हुई थी। पीएम मोदी ने दिसंबर 2023 तक दस लाख रोजगार देने की घोषणा की थी। अब तक लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जा चुके हैं। ये नियुक्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में की जा रही हैं। दिसंबर में आखिरी रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।

रोजगार मेले के जरिए बीजेपी लोकसभा चुनाव को साधेगी

सनद रहे कि रोजगार मेले के जरिए बीजेपी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष के हमले की धार मिटाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। सनद रहे कि दीवाली से पहले भी पीएम मोदी ने देश के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया था।

यह भी पढ़ें – अवकाश कलैंडर: भाजपा राजनीतिक फ्रॉड, सावन में भी मुर्गा खाते-नीरज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *