Advertisement

Bharat Jodo Nyay Yatra: मेघालय पहुंची न्याय यात्रा, सीमा पर युवाओं के साथ बातचीत करेंगे राहुल

Share
Advertisement

Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल सोमवार यानी कि 22 जनवरी को मेघालय पहुंची. सांसद राहुल गांधी की अगुवाई में यह यात्रा असम के मोरीगांव जिले से मेघालय में दाखिल हुई. राज्य की सीमा में प्रवेश करने के तुरंत बाद सांसद राहुल गांधी और पार्टी के कई नेताओं ने री भोई जिले के नोंगपोह में एक पदयात्रा में भाग लिया.

Advertisement

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) का मंगलवार आज 23 जनवरी को दसवां दिन है। आज राहुल गांधी असम-मेघालय सीमा पर युवाओं के साथ बातचीत में शामिल होंगे। इसके बाद यात्रा फिर असम में प्रवेश करेगी।

भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) के नवें दिन सोमवार को राहुल गांधी असम के नगांव पहुंचे। वे यहां बोर्दोवा थान में संत श्री शंकरदेव के जन्मस्थल पर दर्शन करने आए थे, लेकिन उन्हें एंट्री नहीं दी गई।

सुरक्षाबलों ने राहुल और अन्य कांग्रेसी नेताओं को रास्ते में हैबरगांव में रोक दिया। यहां सुरक्षाबलों से बहस के बाद राहुल और अन्य कांग्रेसी नेता धरने पर बैठ गए। सभी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद 3 बजे मंदिर आने के लिए कहा गया था। 

मेघालय में लोगों को किया संबोधित


मेघालय में राहुल गांधी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, “मैं दिल्ली में आपका सिपाही हूं. आपको मुझसे जो भी चाहिए, मैं हमेशा उसे आप तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा. हम कभी भी किसी को आपके इतिहास, परंपरा, भाषा, धर्म या जीवन शैली को नुकसान पहुंचाने नहीं देंगे.”

उन्होंने कहा, “बीजेपी और आरएसएस हमारे देश की नींव पर हमला कर रहे थे. भारत के विचार की रक्षा के लिए हम समुद्र से लेकर कश्मीर के पहाड़ों तक चले. हमने किसानों, मजदूरों और युवाओं की आवाज सुनी.”

यह भी पढ़ें: Ambedkar Nagar: श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा पर जिले में उत्सव का माहौल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें