Advertisement

कतर में 8 पूर्व नौसैनिकों को मौत की सजा के खिलाफ भारत ने दाखिल की अपील

Share
Advertisement

New Delhi: कतर में हाल ही में 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों को मौत की सजा सुनाई गई थी। जिसको लेकर भारत ने अपील दाखिल की है। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि कतर में एक कोर्ट ऑफ फर्स्ट इंस्टेंस होता है, जिन्होंने अलदहरा कंपनी के 8 कर्मियों को लेकर 26 अक्टूबर को जजमेंट दिया था।

Advertisement

कतर अथॉरिटीज के साथ संपर्क साधे हुए हैं

जजमेंट कॉन्फिडेंशियल है। और केवल लीगल टीम के साथ साझा किया गया है। वो अब अगले लीगल स्टेप के बारे में विचार कर रहे हैं। एक अपील फाइल की गई है। उनकी अपील फाइल हो गई है। हम भी कतर अथॉरिटीज के साथ इस मामले में संपर्क साधे हुए हैं।

कॉन्सुलर एक्सेस मिला

अरिंदम बागची ने कहा कि सात नवंबर को हमारी एंबेसी को एक और ‘राउंड ऑफ कांसुलर एक्सेस’ मिली। जिससे हम आठों लोगों से मिल पाये। हम उनके परिवार के सद्स्यों के साथ भी कॉन्टैक्ट में हैं। पिछले सप्ताह विदेश मंत्री ने उनके परिवार के सदस्यों से दिल्ली में मुलाकात की थी।

यह मामला बहुत ही संवेदनशील है

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम जितना हो सके, उतना लीगल और कांसुलर असिस्टेंस उनको देते रहेंगे। मैं ये कहना चाहूंगा कि यह मामला बहुत ही संवेदनशील है। तो आप अटकलबाजियों में बिल्कुल भी शामिल न हों। मैं यह फिर दोहराता हूं कि कानूनी और कांसुलर सहायता जो भी हम दे सकते हैं। हम देते रहेंगे।

यह भी पढ़ें CG Election 2023: अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना बोले-‘कांग्रेस ने ‘महादेव’ के नाम पर खोला सट्टा’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *