Advertisement

कश्मीर से कन्याकुमारी तक आजादी का जश्न, केदारनाथ-बद्रीनाथ में ‘भारत माता की जय’ के नारे लगे

Share
Advertisement

आज देश में 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोग आजादी के जश्न में उम्मीदवार हैं। श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर हाथ में तिरंगा लेकर लोगों का हुजूम पहुंचा, तो तमिलनाडु में भारतीय तटरक्षक बल के जवानों ने पानी के अंदर तिरंगा लहराकर विशेष तरीके से जश्न मनाया। ओडिशा के पुरी बीच से सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने सुंदर कलाकृति की तस्वीर साझा की। दिल्ली के लाल किले पर प्रधानमंत्री मोदी ने ध्वजारोहण किया, वहीं, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने आवासों पर झंडारोहण किया।

Advertisement

आपको बता दें प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बार प्राकृतिक आपदा ने देश के अनेक हिस्सों में अकल्पनीय संकट पैदा किए। जिन परिवारों ने इस संकट को सहन किया है मैं उन सभी परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं। राज्य-केंद्र सरकार मिलकर उन सभी संकटों से मुक्त होकर तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ेंगी, ये विश्वास दिलाता हूं।

बता दें इससे पहले  77वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को बधाई दी और उनसे वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को और सशक्त बनाने का आह्वान किया. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्‍ली सहित देशभर में सुरक्षा व्‍यवस्‍था का पुख्‍ता इंतजाम किया गया है।

ये भी पढ़ें-बालासोर ट्रेन हादसे के बाद मदद को आगे आए लोगों को CM पटनायक ने किया सम्मानित 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *