Advertisement

कोरोना की स्थिती को देखते हुए सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध की अवधि 31 अक्टूबर कर बढ़ाई

Share
Advertisement

नई दिल्ली: नागर विमानन महानिदेशालय-डीजीसीए ने नए निर्देश जारी किए गए हैं। जिसेक अंतर्गत नागर विमानन महानिदेशालय-डीजीसीए (Directorate General of Civil Aviation-DGCA) ने नियमित अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध की अवधि 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।

Advertisement

मालूम हो कि, डीजीसीए के सर्कुलर में बताया गया है कि ये प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय ऑल-कार्गो प्रचालनों और महानिदेशालय द्वारा विशेष रूप से अनुमोदित उड़ानों पर लागू नहीं होंगे। वहीं, विमानन नियामक का कहना है कि सक्षम प्राधिकारी द्वारा मामले के गुण-दोष के आधार पर चुने हुए मार्गों पर नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है।

जानकारी के अनुसार, कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र ने पिछले साल 23 मार्च को सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी थी। इसके बाद एयर बब्बल व्यवस्था के तहत कुछ अन्य देशों के साथ उड़ान प्रतिबंधों में ढील दी गई थी। बता दें कि भारत कई देशों के साथ वंदे भारत उड़ानों का संचालन भी कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *