Advertisement

UP Election 2022: दिल्ली में BJP की अहम बैठक शुरु, यूपी चुनाव को लेकर होगा मंथन

UP Election 2022
Share
Advertisement

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भाजपा (BJP) की दिेल्ली में अहम बैठक (UP Election 2022) शुरु हो गई है। इस बैठक में यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath), बीजेपी संगठन महामंत्री बीएल संतोष, यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बीजेपी ऑफिस पहुंच गए है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी भाजपा मुख्यालय पहुंच गए है। यूपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी पहुंचे।

Advertisement

इस बैठक को यूपी चुनाव को लेकर काफी अहम माना जा रहा है। बैठक के लिए गृह मंत्री अमित शाह भी भाजपा मुख्यालय पहुंच गए है।

भाजपा मुख्यालय में गृह मंत्री अमित शाह के आने के बाद बैठक शुरू।

भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे।

बता दें कि सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना संक्रमित पाए गए थे। नड्डा की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। 61 वर्षीय बीजेपी नेता ने सोमवार को ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी। नड्डा फिलहाल कोरोना वायरस के हल्के लक्षण महसूस कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *