Advertisement

PM मोदी से पहले ही कर चुकी हूं चितरंजन अस्पताल का उद्घाटन- ममता बनर्जी

Chitranjan hospital innaugration

ANI

Share
Advertisement

कोलकाता के चितरंजन राष्ट्रीय कैंसर अस्पताल के दूसरे परिसर का उद्घाटन के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने तब अजीब सी स्थिति पैदा हो गई जब बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इसका उद्घाटन तो मैं पहले ही कर चुकी हूं। हालांकि ममता बनर्जी जब ये बात कह रही थी, तब उनकी बात खामोशी से सुन रहे थे।

Advertisement

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि वो इस कार्यक्रम में इसलिए आई हैं क्योंकि पीएम वर्चुअल माध्यम से इसका उद्घाटन कर रहे हैं। ममता बनर्जी ने कहा, माननीय स्वास्थ्य मंत्री ने फोन किया था। इसी वजह से मैने सोचा कि कोलकाता में आयोजित जिस कार्यक्रम में पीएम की खुद रूचि है, वहां जाना चाहिए। लेकिन जानकारी के लिए मैं बता दूं कि इसका उद्घाटन हमने पहले ही कर दिया है।

उन्होंने आगे बताया कि जब कोविड हुआ था, हमे कोविड केयर अस्पताल की जरूरत थी तब मैने चितरंजन कैंसर अस्पताल को देखा कि वो राज्य से जुड़ा है। उस वक्त हमने इस कोविड सेंटर बना लिया था। और ये हमारे काफी काम आया था।

ममता ने कहा प्रधानमंत्री की जानकारी के लिए बता दूं कि इस सेंटर पर 25 प्रतिशत राशि राज्य सरकार भी खर्च कर रहा है। साथ ही कैंपस के लिए 11 एकड़ जमीन भी राज्य सरकार ने दी है। इसलिए केंद्र और राज्य को जनता के काम के लिए साथ आना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कोरोना वैक्सीन और आयुषमान भारत की योजनाओं का जिक्र भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें