Advertisement

‘मैं अच्छा मेजबान हूं, अगर मेहमान…’बिलावल भुट्टो पर  जयशंकर का वार

Bilawal Bhutto and s.Jaishankar

Bilawal Bhutto and s.Jaishankar

Share
Advertisement

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक इस बार गोवा में हुई थी। जिसमें पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilaval Bhutto) ने भी शिरकत की थी। ये बैठक अब चर्चाओं का विषय बन गई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री का भारत आना और बेरुखा सा स्वागत होना सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना। इसी सबको लेकर जब भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से पूछा गया तो उन्होंने जरदारी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मेहमान अच्छा है तो वे एक अच्छे मेजबान हैं।

Advertisement

पाक मंत्री ने सिर्फ भारत पर बात की

रविवार को मैसूर में मोदी सरकार की विदेशी नीति से संबंधित एक कार्यक्रम के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री (Bilaval Bhutto)  को एससीओ की विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन अगर आप एससीओ बैठक के बाहर उनके सार्वजनिक बयानों को देखें, उन्होंने केवल भारत पर बात की है। इनमें जी20, कश्मीर और बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के मुद्दे शामिल हैं, लेकिन एससीओ के बारे में कुछ नहीं। उन्होंने दर्शकों से पूछते हुए कहा कि एक मेजबान के तौर पर मैं क्या करूं? अगर मेरे पास एक अच्छा मेहमान है तो मैं एक अच्छा मेजबान हूं, लेकिन….।

SCO बैठक की वजह करना पड़ा आमंत्रित

जयशंकर ने जरदारी को भारत आमंत्रित करने के पीछे का कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तानी विदेश मंत्री को आमंत्रित किया क्योंकि एससीओ की विदेश मंत्रियों की बैठक थी। जब बहुपक्षीय बैठकों की बात आती है तो आप उस चर्चा करने के लिए लोगों को आमंत्रित करते हैं। पाकिस्तानी विदेश मंत्री को एससीओ के संबंधित मुद्दों के मामलों में विचार रखने के लिए पाकिस्तान के प्रतिनिधि के रूप में उनकी क्षमता में आमंत्रित किया गया था।

जयशंकर ने कहा कि हमारी राय अलग-अलग हो सकती है। हालांकि एससीओ की बैठक में हम चर्चा करते और अलग-अलग राय रखते। वह एक बात है।

पाकिस्तान है टेररिज्म इंडस्ट्री

बैठक के बाद, जयशंकर ने पाकिस्तान को टेररिज्म इंडस्ट्री और बिलावल को इसका प्रमोटर, जस्टिफायर और प्रवक्ता बताया था। उन्होंने कहा था कि एससीओ (SCO) की बैठक में आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान और बिलावल की आलोचना की गई। वहीं पाकिस्तान लौटने पर बिलावल ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा था और बीजेपी-आरएसएस पर निशाना साधा था।

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 नक्सली ढ़ेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *