Advertisement

Chhattisgarh: सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 नक्सली ढ़ेर

Share
Advertisement

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के भेजाई इलाके में जिला रिजर्व गार्ड यानी डीआरजी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक महिला सहित दो नक्सली मारे गए है। पुलिस ने सोमवार यानी आज यह जानकारी दी है। सुकमा पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है।

Advertisement

पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा खुद पूरे अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। अभी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। फिलहाल इस मुठभेड़ के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। दंतेवाड़ा-सुकमा जिले में आए दिन पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबरे सामने आती रहती है।

बीते दिनों नक्सलियों ने जवानों की गाड़ियों को निशाना बनाया था। तो वहीं सुकमा के एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि इससे पहले एक मई को नक्सलियों ने सुकमा जिले के इट्टापारा इलाके में निर्माण कार्य में लगे दो टिप्पर ट्रकों में आग लगा दी थी। घटना फूलबागदी थाना क्षेत्र की है। एसपी शर्मा के मुताबिक तीन मजदूरों को सुऱक्षित बचा लिया गया और फूलबगड़ी थाने लाया गया।

सुकमा पुलिस ने आगे बताया कि अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। कुछ और नक्सलियों के छिपे होने की आशंका है। आपको बता दें कि बीते दिनों पहले छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक बड़ा नक्सली हमला हुआ था। इस हमले में डीआरजी के 11 जवानों की मौत हो गई थी, जबकि कुछ घायल हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *