Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में एक समारोह के माध्यम से रजत पदक विजेता मीराबाई चानू को किया सम्मानित, जानिए

Share
Advertisement

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजधानी दिल्ली में पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के 51वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि ब्यूरो के उभरती चुनौतियों के अनुसार, अपने कामकाज में सुधार करना चाहिए। साथ ही साइबर और ड्रोन हमले, ड्रग तस्करी और हवाला रैकेट आज देश के सामने सबसे बड़ी चुनौतियां हैं।

Advertisement

मालूम हो कि गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ब्यूरो को सीमावर्ती क्षेत्रों की चुनौतियों का सामना करने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के आधुनिकीकरण में सहयोग करना चाहिए। आगे गृह मंत्री अमित शाह ने बताया अगर क़ानून व्यवस्था ठीक नहीं है तो लोकतंत्र कभी सफल नहीं हो सकता है। कानून व्यवस्था को ठीक रखने का काम पुलिस करती है। पूरे सरकारी तंत्र में सबसे कठिन काम अगर किसी सरकारी कर्मचारी का है तो वह पुलिस के मित्रों का है।

बता दें कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 75 सालों में देश में 35,000 पुलिस के जवानों ने बलिदान दिया इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलिस स्मारक की रचना की जो बताता है कि पुलिस 35,000 बलिदानों के साथ देश की सेवा में खड़ी है। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने तोक्यो ओलम्‍पिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू को भी सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *