Advertisement

कश्मीर में लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी, मोबाइल इंटरनेट सेवा किया गया बंद

Share
Advertisement

कश्मीर। कश्मीर में अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की मौत के बाद कश्मीर घाटी के अधिकतर इलाकों में लोगों के इकट्ठा होने पर लगाई गई पाबंदी जारी है।

Advertisement

 वहीं, मोबाइल इंटरनेट सेवाएं शनिवार सुबह फिर से बंद कर दी गयीं है। बीती रात को इंटरनेट सेवाएं बहाल की गयी थी। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है।

बता दें कि सैयद अली शाह गिलानी (91) का लंबी बीमारी के बाद बुधवार रात को यहां उनके आवास में निधन हो गया था।

गिलानी के मौत के बाद बंद की गई मोबाइल इंटरनेट सेवा

जम्मू कश्मीर में तीन दशक से अधिक समय तक अलगाववादी मुहिम की अगुआई करने वाले और पाकिस्तान समर्थक अलगाववादी नेता को उनके आवास के नजदीक एक मस्जिद में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। उनके निधन के बाद घाटी में एहतियात के तौर पर पाबंदियां लगायी गयीं। अधिकारियों ने बताया कि घाटी के अधिकतर इलाकों में लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदियां लगी हुई हैं लेकिन कुछ हिस्सों में लोगों के आने जाने में ढील दी गयी है।

वहीं, श्रीनगर के पुराने इलाके और हैदरपुरा में पाबंदियां अब भी जारी हैं। गिलानी हैदरपुरा के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि यहां हैदरपुरा इलाके में गिलानी के आवास तक जाने वाली सड़कें बंद हैं और लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए अवरोधक लगाए गए हैं।

अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी कि कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बड़ी तादाद में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। इंटरनेट सेवाओं और मोबाइल टेलीफोन सेवाओं को दो दिन तक बंद रखने के बाद शुक्रवार रात को बहाल किया गया। हालांकि मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को शनिवार सुबह फिर से बंद कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *