Advertisement

Google Removed Apps: Google की बड़ी कार्रवाई, Play Store से हटेंगे नौकरी डॉट कॉम समेत ये ऐप

Google Removed Indian Apps

Share
Advertisement

Google Removed Apps: गूगल ने भारत में 10 भारतीय ऐप्स के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अपने प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया है. जिसमें Shaadi.com, Naukri.com, Bharat Matrimony, 99 acres जैसे कई लोकप्रिय ऐप्स के नाम शामिल हैं. सर्च इंजन Google कंपनी का कहना है कि इन ऐप्स के डेवलपर्स ने उसकी गाइडलाइंस को नहीं माना है, इसलिए यह कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

सर्विस फीस का नहीं किया था पेमेंट

बता दें कि Google ने Play Store की पेमेंट पॉलिसी को अपडेट किया है. वहीं इन 10 भारतीय कंपनियों ने प्ले स्टोर की सर्विस फीस का पेमेंट नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इससे नाराज होकर गूगल अपने प्ले स्टोर से इन सभी भारतीय ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा रही है.

Play Store से हटेंगे ये ऐप्स

Google अपने प्ले स्टोर से जिन 10 भारतीय ऐप्स को हटाएगी जिसमें नौकरी डॉट कॉम, 99 एकड़ डॉट कॉम, शादी डॉट कॉम जैसे जाने माने ऐप्स शामिल हैं. बता दें कि गूगल और इन भारतीय स्टार्टअप के बीच सर्विस फीस को लेकर काफी समय से विवा द चल रहा था. स्टार्टअप का कहना है कि Google की सर्विस फीस बहुत अधिक है.

ये भी पढ़ें-PM Modi: PM ने बंगाल को 15,000 करोड़ की दी सौगात, बोले- राज्य को विकसित बनाने के लिए उठा रहें हैं कदम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *