Advertisement

कोरोना संक्रमण में ज्यादा खांसी होने पर टी.बी की जांच कराएं, मरीजों को स्टेरॉयड न देने की सलाह

स्टेरॉयड
Share
Advertisement

केन्द्र सरकार ने डॉक्टरों से मरीजों को स्टेरॉयड न देने की सलाह दी है। कोरोना के नए गाइडलाइन्स के अनुसार मरीजों को स्टेरॉयड न देने की सलाह दी गई है। कहा गया है कि स्टेरॉयड के ओवरडोज होने से ब्लैक फंगस होने का खतरा रहता है।

Advertisement

इसके साथ ही गाइडलाइन में खांसी को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं। बताया गया है कि अगर कोरोना संक्रमण के दो हफ्तों तक खांसी ठीक नही होता तो मरीज को टी.बी की जांच करानी चाहिए या किसी और सबंधित जांच करानी चाहिए  

Read Also: पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,38,018 नए मामले, 310 लोगों की मौत

नए गाइडलाइन्स के मुताबिक  जो संक्रमित मरीज सांस लेने में तकलीफ महसूस कर रहे हैं और उनका ऑक्सीजन सैचुरेशन 90-93 के बीच हो, तो उन्हें अस्पताल में भर्ती करना चाहिए। ऐसे मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट दिया जाना चाहिए। रेस्पिरेटरी रेट अगर प्रति मिनट 30 से ऊपर है, तो मरीज को आईसीयू में भर्ती कराना चाहिए।

बता दें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्यों  और केंद्रशासित प्रदेशों से कोरोना जांच में तेज़ी लाने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *