Advertisement

Germany News: जर्मनी ने तुर्की के ‘इमामों’ पर लगाई रोक, यहां पढ़िए पूरी ख़बर

Germany News: जर्मनी ने तुर्की के ‘इमामों’ पर लगाई रोक, यहां पढ़िए पूरी ख़बर

Germany News: जर्मनी ने तुर्की के ‘इमामों’ पर लगाई रोक, यहां पढ़िए पूरी ख़बर

Share
Advertisement

Germany News: जर्मनी की सरकार ने इमामों को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। बता दें, वहां की इंटीरियर मिनिस्ट्री यानी आंतरिक मंत्रालय ने तुर्की से ट्रेनिंग लेकर जर्मनी आने वाले इमामों पर रोक लगाने की बात कही है। पहली व्यवस्था के मुताबिक जर्मनी अपने यहां के मस्जिदों में तुर्की के इमामों की तैनाती करता है। लेकिन अब जर्मनी धीरे-धीरे अपने यहां इमामों की ट्रेनिंग शुरू करेगा।

Advertisement

जर्मनी में अपने ही देश 100 इमामों को देगा ट्रेनिंग

वहीं नए समझौते के तहत हर साल लगभग 100 इमामों की ट्रेनिंग पश्चिमी शहर डालहेम में होगी। ये ट्रेनिंग तुर्की की ही मदद से कराई जाएगी। दरअसल जर्मनी ऐसा अपने यहां मुसलमानों के बीच एकजुटता लाने के लिए कर रहा है। जर्मनी के इंटीरियर मिनिस्टर नैंसी फैसर ने कहा है कि हमें ऐसे धार्मिक नेताओं की जरुरत है जो हमारे देश को जानते हों, हमारी भाषा बोलते हों और हमारे मूल्यों के लिए खड़े होते हों।

1,000 मौलवियों की जगह ले लेंगे

ऐसा बताय जा रहा है कि ये इमाम धीरे-धीरे लगभग 1,000 मौलवियों की जगह ले लेंगे। ये सभी 1000 तुर्की में ट्रेनिंग प्राप्त कर बर्लिन गए थे। जर्मनी में लगभग 55 लाख मुसलमान रहते हैं। यह जर्मनी की कुल आबादी के लगभग 7 फीसदी के आस पास हैं. जर्मनी में लगभग 2,500 मस्जिद हैं।

मर्केल के समय ही से चली आ रही बात

सूत्रों के मुताबिक जर्मनी की चांसलर एंजला मर्केल ने बहुत पहले इस बात की आवश्यकता बताई थी कि हमें अपने देश में ही इमामों को ट्रेन किए जाने की जरुरत है। वहीं मर्केल का ऐसा मानना था कि इस से जर्मनी के लोग और आजादी महसूस कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/lifestyle/life-insurance-only-5-percent-indian-have-life-insurance-coverage-says-irdai-in-hindi/

FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें