Advertisement

agriculture से लेकर medical में हमारी universities और कॉलेजों ने किए कई बड़े मुकाम हासिल: राजनाथ सिंह

Delhi University 98th Convocation Today
Share
Advertisement

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के 98वें वार्षिक दीक्षांत समारोह (Delhi University 98th Convocation Today) में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने संबोधित करते हुए कहा कि दीक्षांत शब्द का उपयोग पहली बार तैत्तिरीय उपनिषद में हुआ था। शिक्षा का अर्थ ज्ञान और संस्कारों से होता है और मेरे जैसा व्यक्ति मानता है कि जीवन में ज्ञान से ज्यादा अहमियत अगर किसी चीज की है तो संस्कारों की है।

Advertisement

दीक्षांत शब्द का उपयोग पहली बार तैत्तिरीय उपनिषद में हुआ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) बोले हम भारत को शक्तिमान,धनवान,ज्ञानवान और संस्कारवान बनाना चाहते हैं, हमारी शक्ति दुनिया को डराने के लिए नहीं बल्कि विश्व कल्याण के लिए है। भारत ने आज तक दुनिया के किसी देश पर न आक्रमण किया और न दुनिया के देश में 1 इंच जमीन पर कब्जा किया है। ये हमारा चरित्र है।

हमारी शक्ति दुनिया को डराने के लिए नहीं बल्कि विश्व कल्याण के लिए

उन्होनें कहा मेरे युवा साथियों हमें यह याद रखना चाहिए कि आज का यह समारोह दीक्षांत समारोह है, शिक्षांत समारोह नहीं। मेरा तो यह मानना है कि दीक्षांत के बाद असली शिक्षा की शुरूआत होती है और शिक्षा एक ऐसा सफर है जो सारी जिंदगी चलता रहता है। ऐसा नहीं है कि ज्ञान-विज्ञान की दुनिया में हमारे विश्वविद्यालयों की भूमिका नहीं है, agriculture से लेकर engineering, medical और IT sector में हमारी universities और कॉलेजों ने कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं।

पिछले छह-सात सालों में तस्वीर बदली

राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) बोले आज गूगल, माइक्रोसाफ्ट, ट्विटर, अडोब, IBM जैसी कंपनियां भारतीय शिक्षण संस्थानों में पढ़ कर निकलने वाले भारतीयों के हाथ में है। आज हमें यह सोचने की जरूरत है कि जो भारतीय टैलेंट दुनिया भर की टॉप कंपनियों की बागडोर संभाल सकता है वह भारत में टॉप कंपनियां क्यों नहीं खड़ी कर सकता। पहले देश में कोई Start up Eco System नहीं था मगर पिछले छह-सात सालों में तस्वीर बदली है। आपको जानकर हैरानी होगी कि सात 2014 में भारत में केवल 500 स्टार्ट आप काम कर रहे थे। आज 2022 में यह गिनती 60000 स्टार्ट अप्स को पार कर गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *