बंगलूरू में चार लोगों ने लगाई फांसी, नौ महीने की बच्ची ने भूख से तोड़ा दम

कर्नाटक। राज्य के बंगलूरू में एक मकान से पांच लोगों की लाशें मिली हैं। एक साथ पांच लाशों के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। इसके अलावा उस मकान से एक ढ़ाई महीने की जिंदा बच्ची भी मिली है। कहा जा रहा है कि ये मौतें कई दिनों पहले हो गई थीं, लाशें काफी पुरानी हैं।
इन मृतकों में एक नौ महीने की बच्ची भी है। कहा जा रहा है कि बच्ची की मौत भूख से हुई है। जिंदा मिली बच्ची भी कई दिनों से भूखी है।
सभी ने अलग-अलग कमरों में लगाई फांसी
यह घटना बंगलूरू के ब्यादरहल्ली में घटी है। ब्यादरहल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि घर के चार सदस्यों ने खुद को अलग-अलग कमरों में बंद करके फांसी लगा ली। सभी के शव फांसी के फंदे से झूलते हुए मिले, जबकि नौ माह की बच्ची का शव बेड पर मिला है।
मकान मालिक ने दी थी सूचना
पुलिस ने सभी मृतकों की पहचान, भारती(51), सिंचना(34), सिंधुरानी(34), मधुसागर(25) व एक मासूम के रूप में की है। वहीं जीवित बच्ची का नाम प्रेक्षा बताया जा रहा है। पुलिस को इस घटना की जानकारी मकान मालिक ने दी। पुलिस के अनुसार उसने बताया कि घर चार दिनों से बंद था और फोन मिलाने पर मिल नहीं रहा था जिसके बाद उसने पुलिस को ख़बर कर दी। पुलिस घटनास्थल से सुसाइड नोट व अन्य सबूत तलाश कर इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है।