मशहूर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को मौत के घाट उतारने की मिली धमकी, जानें पूरा मामला

मशहूर कथावाचक सुर्खियों में हैं उसकी वजह है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। इतना ही नहीं वृंदावन के कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को फोन पर धमकी मिली है। सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से उनके निजी नंबर पर यह फोन सऊदी अरब से आया है। फोन करने वाले ने पहले कथावाचक को अपशब्द कहे। विरोध करने पर उन्हें बम से उड़ाने और चौक पर जिंदा जलाने की धमकी दी। देवकीनंदन ठाकुर वर्तमान में मुंबई के खारगर में श्रीमद्भागवत कथा करने गए हुए हैं।
धमकी मिलने के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने एनसीआर दर्ज की है। इसके साथ ही कथा स्थल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। कथावाचक को आई धमकी भरी कॉल को रिकॉर्ड भी कर लिया गया है। इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से स्थानीय पुलिस के साथ ही पीएमओ, गृह मंत्रालय, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को दी।
वृंदावन स्थित प्रियाकांत जू मंदिर के सचिव विजय शर्मा ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस ने धमकी का संज्ञान लेते हुए कथा पंडाल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है। संस्था की ओर से खारघर थाने में एनसीआर दर्ज कराई है। इससे पूर्व भी अप्रैल में मुंबई के वासिम में हनुमान जयंती पर रामभक्तों के साथ शोभायात्रा निकालने पर भी उन्हें दुबई से जान से मार देने की धमकी भरा फोन आया था।