Advertisement

चुनाव आयोग केंद्र सरकार का हो गया है तोता : संजय राउत

Share
Advertisement

Maharashtra: शिवसेना (UBT) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एक बार फिर चुनाव आयोग और भाजपा पर निशाना साधा है। राउत ने कहा कि चुनाव आयोग का अब भरोसा नहीं है। वह केंद्र सरकार की तोता हो गई है। संजय राउत ने शिवेसना के टूटने और फिर पार्टी के निशान के हुए बंटवारे को लेकर चुनाव आयोग के साथ-साथ भाजपा पर भी हमला बोला है। राउत ने कहा कि अगर आप पाकिस्तान में जाकर भी किसी से पूछेंगे कि शिवसेना किसकी है? तो लोग बोलेंगे की बाला साहेब ठाकरे की है। लेकिन, चुनाव आयोग को यह बात समझ नहीं आ रही है।

Advertisement

भाजपा स्वार्थी पार्टी हो गई है

संजय राउत ने कहा कि चुनाव आयोग का अब भरोसा नहीं है। वह केंद्र सरकार की तोता हो गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा स्वार्थी पार्टी हो गई है। भाजपा चीन और मणिपुर पर बात नहीं करती। केवल सेल्फी लेती रहती है। 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर संजय राउत ने कहा कि भाजपा को इन चुनावों में पांचों ही राज्यों में हार का मुंह देखना पड़ेगा। एनसीपी के बंटवारे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह शरद पवार की पार्टी है।

दो धड़ों में बंट गई थी शिवसेना

सनद रहे कि पिछले वर्ष ही शिवसेना में बगावत हुई थी, जिसके बाद पार्टी दो धड़ों में बंट गई थी। इसमें से एक धड़ा उद्धव ठाकरे के साथ था। और दूसरा धड़ा एकनाथ शिंदे के साथ। इसके बाद पार्टी पर अधिकार का मामला चुनाव आयोग गया। जहां इस वर्ष फरवरी में चुनाव आयोग ने पार्टी का नाम शिवसेना और पार्टी का चुनावी चिह्न तीर-कमान सीएम एकनाथ शिंदे गुट को दे दिया था। अब इस गुट को बाला साहेब की शिवसेना के तौर पर जाना जाता है।

शिंदे गुट के पास है 76 फीसदी वोट शेयर

उद्धव ठाकरे वाले गुट को शिवसेना (UBT) के तौर पर जाना जाता है। इस पार्टी का निशान जलती हुई मशाल है। चुनाव आयोग ने कहा था कि शिंदे गुट को 2019 विधानसभा चुनाव में जीतकर आए उन विधायकों का समर्थन है, जिनके पास चुनाव में पार्टी के कुल वोट शेयर का 76 फीसदी है।

यह भी पढ़ें – धनतेरस से पहले ही लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले, सोना-चांदी हो गया सस्ता, जानें ताजा दाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें