Advertisement

पाकिस्तान से भेजा गया था गौतम गंभीर को धमकी वाला ई-मेल, पुलिस ने किया खुलासा

Share
Advertisement

नई दिल्ली: बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को धमकी भरा ई-मेल पाकिस्तान से भेजा गया था. दिल्ली पुलिस की जांच में इसका खुलासा हुआ है. पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है. बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया था कि उन्हें ISIS कश्मीर से जान से मारने की धमकी मिली है. लेकिन ये मेल जिस सिस्टम से भेजा गया था, उसका आईपी एड्रेस पाकिस्तान से मिला है.

Advertisement

पुलिस जांच में हुआ खुलासा

जांच में पता चला है कि दिल्ली पुलिस ने गूगल से इसकी जानकारी मांगी थी. गूगल की जानकारी के मुताबिक, गौतम को धमकी भरा ई-मेल पाकिस्तान से भेजा गया था. आईपी एड्रेस भी पाकिस्तान का ही मिला है. इसके अलावा ई-मेल को भेजने वाले शख्स की पहचान भी हो गई है. ये मेल शाहिद हमीद के नाम के अकाउंट से भेजा गया था.

सुरक्षा एजेंसियां नजर बनाए हुए

जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि केवल गौतम गंभीर को ही नहीं बल्कि, कई अन्य लोगों को भी जान से मारने की धमकी दी गई है. इस पूरे मामले की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है इसके अलावा अन्य एजेंसियां भी नजर बनाए हुए है. बता दे कि गंभीर को मंगलवार रात और बुधवार दोपहर को यह मेल भेजे गए थे. जिसके बाद इनकी शिकायत कराई गई थी और पुलिस ने गंभीर के घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें