Advertisement

तेलंगाना में ‘मेडिसिन फ्रॉम द स्काई’ प्रोजेक्ट के तहत ड्रोन से होगी दवा की सप्लाई, सिंधिया बोले- ‘पूरे देश के लिए यह एक क्रांतिकारी दिन’

Share
Advertisement

तेलंगाना। शनिवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तेलंगाना के मंत्री के टी रामाराव के साथ राज्य में ‘मेडिसिन फ्रॉम द स्काई’ परियोजना की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य ड्रोन की सहायता से दूरस्थ व ग्रामीण इलाकों में टीकों और आवश्यक दवाओं को घर-घर पहुंचाना है।

Advertisement

16 क्षेत्र नियुक्त किए गए ग्रीन जोन

इस मौके पर सिंधिया ने कहा कि ‘ड्रोन द्वारा दूर-दराज के क्षेत्रों में टीकों और आवश्यक दवाओं को घर-घर पहुंचाने की यह अपनी तरह की पहली परियोजना है।‘ इसके लिए 16 क्षेत्रों को चुनकर उन्हें ग्रीनजोन नियुक्त करने का ऐलान किया है।‘ इसके तहत ‘ग्रीन जोन में ड्रोन उड़ाने के लिए किसी परमीशन की आवश्यकता नहीं है। जबकि येलो जोन में अनुमति की जरूरत होगी और रेड जोन नो फ्लाई एरिया होगा।

सरकार ने पेपर वर्क किया कम

सिंधिया ने आगे कहा कि ‘केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लाई गई नई ड्रोन नीति ने देश में ड्रोन संचालन के नियमों को आसान बना दिया है। इसके लिए सरकार ने फॉर्मों की संख्या, शुल्क के प्रकारों और पेपर वर्क को भी कम कर दिया है।‘ 

उन्होंने आगे कहा कि ‘16 ग्रीन जोन में इस ‘मेडिसिन फ्रॉम द स्काई’ प्रोजेक्ट का ट्रायल किया जाएगा। और तीन महीने तक इसके उपयोग के डेटा का विश्लेषण किया जाएगा। हम स्वास्थ्य मंत्रालय, आईटी मंत्रालय, राज्य सरकार और केंद्र के साथ मिलकर डेटा का विश्लेषण करेंगे और पूरे देश के लिए इस प्रकार का मॉडल बनाएंगे।‘ मंत्री ने कहा कि ‘आज का दिन न केवल तेलंगाना के लिए बल्कि पूरे देश के लिए क्रांतिकारी दिन है।‘

तेलंगाना बना ड्रोन से दवा सप्लाई करने वाला पहला राज्य 

बता दें कि ‘मेडिसिन फ्रॉम द स्काई प्रोजेक्ट’ लांच करने वाला तेलंगाना पहला राज्य बन गया है। यहाँ दवाओं की डिलीवरी ड्रोन के माध्यम से होगी। लंबी दूरी और भारी पेलोड पर ड्रोन की क्षमता आंकने के लिए अधिकारी टेस्ट कर रहे हैं। यह कार्यक्रम वर्ल्ड इकॉनामिक फ़ोरम नीति आयोग और हेल्थ नेट ग्लोबल की साझेदारी से चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *