Uttar Pradeshराष्ट्रीय

‘प्रदर्शनी मत लगाओ…’कैप्टन शुभम की मां का दर्द देख 50 लाख का चेक दे रहे मंत्री निशब्द

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी में शहीद हुए कैप्टन शुभम गुप्ता(Captain Shubham Gupta) को राज्य सरकार ने 50 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की थी। शुक्रवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री और विधायक डॉ. जीएस धर्मेश शहीद शुभम की मां और पिता को 50 लाख का चेक देने पहुंचे।

चेक देने के दौरान फोटो खिंचाने पर शुभम की बिलखती हुई मां ने मंत्री से कहा कि मेरे लिए प्रदर्शनी मत लगाओ। मेरे बेटू शुभम को बुला दो। मां के ये शब्द सुनकर मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय भी निशब्द रह गए। उच्च शिक्षा मंत्री अपने साथ कैमरामैन और मीडिया को लेकर पहुंचे थे। बेटे के गम में डूबी मां को खड़ा कराकर उन्होंने फोटो सेशन कराया।

Captain Shubham Gupta की होने वाली थी शादी

ताजनगरी में फेस 1 प्रतीक एन्क्लेव के रहने वाले बसंत गुप्ता डीजीसी क्राइम के शासकीय अधिवक्ता है। उनके बेटे शुभम गुप्ता 9 पैरा स्पेशल फोर्स में कैप्टन थे। शुभम का चयन साल 2015 में हुआ था। हाईस्कूल के बाद से शुभम सेना में जाने की तैयारियों में जुट गए थे। परिवार के सदस्यों ने बताया कि बुधवार की शाम करीब 4 बजे उन्हें फोन आया कि राजौरी मुठभेड़ में शुभम घायल हो गए हैं। इसकी सूचना पाते ही शुभम के भाई ऋषभ गाड़ी लेकर जम्मू के लिए निकल गए थे। रास्ते में शुभम के शहीद होने की सूचना मिल गई। पिता बसंत गुप्ता शुभम की शादी की तैयारियां कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:Uttar Pradesh: पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा, तीन मौतों से परिवार में कोहराम

 

Related Articles

Back to top button