Advertisement

Morbi Bridge Collapse: मोरबी पुल को लेकर कोर्ट ने किए कई बड़े खुलासे, जानें

Share
Advertisement

मोरबी ब्रिज में अब तक 135 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तो ये मामला कोर्ट तक पहुंच गया है। बता दें कि  प्रॉसिक्यूशन पक्ष ने ये दलील दी है कि  जिस ठेकेदार को इस ब्रिज बनाने का ठेका दिया गया था दरअसल उसके पास कोई योग्यता ही नहीं थी। जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले के सभी 9 आरोपितों को आज कोर्ट में पेश  किया गया है। परत दर परत नए नए  खुलासे हो रहे हैं जिसे सुनकर आप भी अपना मांथा पकड़ लेंगे कोर्ट ने तो ये भी साफ किया है कि पुल के रेनेवेशन  के दौरान  हैंगिंग ब्रिज के तार तक नहीं बदले गए।

Advertisement

मुख्य  न्यायिक मजिस्ट्रेट एम जे खान ने दलील दी कि जिस कंपनी को ठेका दिया गया वो दरअसल वो घड़ी बनाने वाली कंपनी थी और उसके पास इतनी योग्यता नहीं थी कि पुल बना सके। ये भी साफ हुआ कि ब्रिज की केवल फ्लोर की मरम्मत की गई बल्कि  उसके आस पास की चीजें जस की तस रहीं। इतना सब हो जाने के बावजूद भी 2007 के बाद 2022 में भी इसी कंपनी को ठेका दिया गया। इस बात को सुनकर विपक्षी लगातार हमलावर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें