Cyclone Remal: बंगाल तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान रेमल, कई इलाकों में जलजमाव के हालात

Cyclone Remal: बंगाल तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान रेमल, कई इलाकों में जलजमाव के हालात

Share

Cyclone Remal: बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात रेमल बंगाल के तट से टकरा चुका है। चक्रवात रेमल के प्रभाव से पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में बारिश हुई. तेज हवा चलने के वजह से कई क्षेत्रों में पेड़ भी उखड़ गए. IMD के मुताबिक चक्रवाती तूफान के लैंडफॉल के समय हवा 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली और इसी दौरान रेमल पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपाड़ा के बीच समुद्र तट से टकराया. IMD के मुताबिक अब चक्रवाती तूफान रेमल कमजोर पड़ चुका है.

पूर्वोत्तर भारत में बारिश के आसार

बंगाल की खाड़ी में आए इस रेमल चक्रवात के बारे में जानकारी देते हुए मौसम विभाग बताया कि रेमल के तट से टकराने के दौरान समुद्र में काफी ऊंची लहरें उठीं. रेमल चक्रवात के टकराने के साथ ही बंगाल और उत्तरी ओडिशा के कई जिलों, असम और मेघालय में भारी बारिश की हुई. वहीं मणिपुर, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में 27-28 मई को भारी बारिश होने की आशंका है.

भारी बारिश से कई इलाकों में जलजमाव के हालात

अलीपुर इलाके में कई पेड़ उखड़ गए। चक्रवात ‘रेमल’ के टकराने के बाद कल रात पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज़ हवाएं चलीं। साथ ही चक्रवात ‘रेमल’ के कारण पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई.

ये भी पढ़ें-Cyclone Remal: PM मोदी ने चक्रवात ‘रेमल’ की तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक, बंगाल में हाई अलर्ट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *