Advertisement

Covid19 ने पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटों में मिले 16,764 नए मामले

Covid19
Share
Advertisement

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,764 नए मामले आए, 7,585 रिकवरी हुईं और 220 लोगों की कोरोना से मौत हुई। #COVID19 कुल मामले: 3,48,38,804 सक्रिय मामले: 91,361 कुल रिकवरी: 3,42,66,363 कुल मौतें: 4,81,080 कुल वैक्सीनेशन: 1,44,54,16,714

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,270 हुई। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 450 और 320 मामले हैं। ओमिक्रोन के 1,270 मरीज़ों में से 374 मरीज़ रिकवर हो गए हैं। #OmicronVariant

ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,270

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12,50,837 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 67,78,78,255 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

कोरोना वायरस के लिए 12,50,837 सैंपल टेस्ट

मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 243 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से एक की मृत्यु हुई है। #COVID19 कुल मामले: 1,41,400 कुल सक्रिय मामले: 1,658 कुल डिस्चार्ज: 1,39,200 कुल मृत्यु: 542

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *