Coronavirus Updates: कोविड मामलों में 16% फीसदी की कमी, पिछले 24 घंटों में 2 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज, 614 की मौत

Coronavirus Updates
नई दिल्लीः देशभर में कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन वेरिएंट की बेकाबू रफ्तार लगातार जारी है। जिससे कोविड के नए मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इस बीच नए मामलों में कुछ कमी जरूर देखी जा रही है। इस दौरान पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 लाख 55 हजार 874 नए मामले दर्ज किए गए है। जबकि पॉजिटिविटी रेट 20.75 फीसदी से घटकर 15.52 हो गया है।
इसके साथ ही पिछले 24 घंटों के दौरान 2 लाख 67 हजार 753 लोग कोरोना से ठीक हुए हैृ। जिसके बाद कोविड से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 70 लाख 71 हजार 898 हो गई है। देश में पिछले 24 घंटों में 614 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद जिसके बाद जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,90,462 हो गई है। फिलहाल अब तक कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,62,92,09,308 हो गया है।
मालूम हो कि सोमवार की तुलना में आज कोरोना के नए मामलों में 16 प्रतिशत की कमी आई है। इसके अलावा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा जारी ताजा अपडेट में कल भारत में कोरोना वायरस के लिए 16,49,108 सैंपल टेस्ट किए गए थे। इसके साथ ही कल तक कुल 71,88,02,433 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।