CoronaVirus Update: घट रहा कोरोना संक्रमण, पिछले 24 घंटे में 10 हजार से कम कोविड केस दर्ज, 119 मौतें

CoronaVirus Update
नई दिल्लीः भारत में जानलेवा कोरोना वायरस (corona virus) की तीसरी लहर पर अब काबू पाया जा रहा है। देश में दो महीने बाद पहली बार 10 हजार से कम कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8,013 नए केस सामने आए है। इस बीच कल के मुकाबले आज कोरोना के मामलों में ज्यादा कमी आई है। जबकि इससे पहले पिछले साल 29 दिसंबर को 9195 कोरोना केस आए थे।
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल 4 करोड़ 29 लाख 24 हजार 130 लोग संक्रमित हुए हैं। आंकड़ो के मुताबिक कोरोना से पिछले 24 घंटों में 119 लोगों की कोरोना से मौत हुई। जिसके बाद इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 13 हजार 843 हो गई है। वहीं 4 करोड़ 23 लाख लोग ठीक भीभी हो चुके हैं। इसके अलावा देश में कोविड एक्टिव मामलों की संख्या करीब 1,02,601 है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों (Corona Vaccine) की करीब 177 करोड़ 50 लाख 86 हजार खुराक दी जा चुकी हैं। देश में कोविड रोधी टीकाकरण मुहिम 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ। जिसके पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। वहीं, कोरोना योद्धाओं के लिए टीकाकरण अभियान 2 फरवरी से शुरू हुआ था।