Advertisement

Coronavirus India Update: फिर डरा रहे कोरोना के आंकड़े, 24 घंटों में आए 58,097 नए मामले

COVID19
Share
Advertisement

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 58,097 नए मामले आए, 15,389 रिकवरी हुईं और 534 लोगों की कोरोना से मौत हुई। #COVID19 कुल मामले: 35,018,358 सक्रिय मामले: 2,14,004 कुल रिकवरी: 3,43,21,803 कुल मौतें: 4,82,551 कुल वैक्सीनेशन: 1,47,72,08,846

Advertisement

फिर डरा रहे कोरोना के आंकड़े

वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,88,647 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 68,38,17,242 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

24 घंटों में आए 58,097 नए मामले

साथ ही सुबह जारी आकंड़ों के मुताबिक मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 443 नए मामले सामने आए और कोरोना से एक मौत हुई। कुल मामले: 1,42,691 सक्रिय मामले: 2,162 कुल डिस्चार्ज: 1,39,976 कुल मौतें: 553

देेंखे ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या –

आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी बताया है कि देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,135 हुई। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 653 और 464 मामले हैं। ओमिक्रोन के 2,135 मरीज़ों में से 828 मरीज़ रिकवर हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें