
corona virus
Corona Crisis: देश में एक बार फिर से कोरोना Covid-19 की रफ्तार डराने लगी है. बीते 24 घंटों में कोरोना के 4257 नए केस दर्ज हुए हैं. यह आंकड़ा 8 मार्च के बाद सबसे ज्यादा है. बता दे कि मार्च में 4575 नए केस सामने आए थे. इस महीने यह दूसरा मौका है जब नए मरीजों का आंकड़ा 4 हजार के पार है.
जून में दूसरी बार केस 4 हजार के पार
जानकारी के लिए बता दे कि, इससे पहले 2 जून को देश में 4041 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं, बीते शनिवार को 15 मरीजों ने दम तोड़ा था जबकि, 2612 ठीक हो गए थे. अभी 22,691 का इलाज चल रहा है.
देश में महामारी के इस दौर में 4.31 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 4.26 करोड़ ठीक हुए जबकि 5.24 लाख लोगों ने जान गंवाई है. ऐसे में कोरोना की रफ्तार सोचने के लिए मजबूर कर रही है.
केरल और महाराष्ट्र में तेजी
बता दे कि, केरल कोरोना के केसों को लेकर सबसे आगे है. बीते शनिवार को 1465 लोग करोना पॉजिटिव हुए थे. 7 मरीजों की मौत हुई थी, जबकि 667 ठीक हो चुके हैं. फिलहाल केरल में 7427 एक्टिव केस हैं यानी इतने संक्रमितों का इलाज चल रहा है.
महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर
वहीं, कोरोना के मामले में पहले नंबर पर रहा महाराष्ट में फिर संक्रमण की रफ्तार तेज हुई है. शनिवार को 1357 नए मरीज मिले, 595 ठीक हुए और एक संक्रमित की मौत हुई. महाराष्ट्र में कोरोना के 5,888 एक्टिव केस हैं. बढ़ते केस को देखते हुए राज्या में फिर एक बार मास्क लगाना जरूरी कर दिया है.