Advertisement

कोरोना ने फिर लिया खतरनाक रुप, पिछले 24 घंटे में मिले 46,265 नए मामले और 605 हुई मौतें

Share
Advertisement

नई दिल्ली: कोरोना ने एक बार फिर अपना खतरनाक रुप दिखाना शुरु कर दिया है। इस वायरस ने लोगों को फिर टेंशन में डाल दिया है। बताते चलें कि मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 794 नए मामले सामने आए और कोरोना से एक मौत हुई। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 54,851 है जिसमें 7,082 सक्रिय मामले, 47,567 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 202 मौतें शामिल हैं।

Advertisement

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)  के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,87,283 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 51,31,29,378 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 46,164 नए मामले आए और 607 मौतें हुईं, केरल में कल कोरोना वायरस के 31,445 मामले आए और 215 लोगों की कोरोना से मौत हुई। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 46,164 नए मामले आए, 34,159 रिकवरी हुईं और 607 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 97.63% और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.58% है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 58.76 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 3.77 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है। कोरोना के मामले धीरे-धीेरे बढ़ता देख सभी को सावधानी बरतने की जरुरी आवश्यकता है। साथ ही मास्क लगाना भी बेहद जरुरी है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के मामले फिर से 40 हजार के पार पहुंच गए हैं। इतना ही नहीं कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें