Corona: देश में कोरोना ने दी दस्तक, 24 घंटे में आए इतने केस, जानें

Share

भारत में फिर से कोरोना ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी कोई बड़ा खतरा नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से पिछले 24 घंटों में कोविड के कुल 227 नए मामले दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को इसकी जानकारी दी। रिपोर्ट की मानें तो, इसी दौर में, देश में कोविड से संबंधित 1 और मौत की बात हुई है, जिससे राष्ट्रीय मौतों का आंकड़ा 5,30,693 पहुंच गया।

अभी तक की मिली जानकारी के हिसाब से, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 3,424 है, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.01 प्रतिशत है। देश की साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर में 0.14 प्रतिशत है, जबकि दैनिक 0.18 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 198 रोगियों के ठीक हुए हैं। नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 98.80 प्रतिशत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *