IIT खड़गपुर में फुटा कोराना ‘बम’, छात्र-स्टाफ समेत 60 लोग संक्रमित

कोलकाता: देश में कोरोना ने कोहराम मचा दिया है। देश की लगभग हर बड़ी संस्था में कोरोना ब्लास्ट देखा जा रहा है। बीते दिनों पटना के एनएमसीएच (NMCH) में एक साथ 160 लोग संक्रमित पाए गए थे। अब देश की प्रतिष्ठित संस्था आईआईटी (IIT) खड़गपुर में एक 60 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक संक्रमित लोगों में 40 छात्र हैं और 20 स्टाफ हैं।
IIT खड़गपुर के सभी संक्रमितों में हल्के लक्षण
आईआईटी खड़गपुर के रजिस्ट्रार तमल नाथ ने बताया कि, दिसंबर में छात्रों को कैंपस एक्टिविटी के लिए बुलाया गया था, लेकिन फिलहाल 60 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। IIT खड़गपुर के सभी संक्रमितों में हल्के लक्षण देखे गए है और सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
तेज़ हुआ कोरोना रफ्तार
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 37,379 नए मामले आए सामने आए है। 11,007 लोगों की रिकवरी हुई है। वहीं कोरोना की वजह से 124 लोगों की मौत हो गई है।
Read Also: दिल्ली का हेल्थ बुलेटिन जारी, 24 घंटे में 5481 नए मामले
Read Also: बिहार में कोरोना से हाहाकार, पटना में 24 घंटे में 40 बच्चों समेत 522 लोग COVID पॉजिटिव; JDU ऑफिस सील